17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रबाबू मिले आडवाणी से

नयी दिल्ली : तेलंगाना और सीमांध्र के साथ समान न्याय की मांग कर रहे तेलगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राजनीति खेल रही है और आंध्रप्रदेश के बंटवारे के मुद्दे के साथ गोलमाल कर रही है. नायडू ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके […]

नयी दिल्ली : तेलंगाना और सीमांध्र के साथ समान न्याय की मांग कर रहे तेलगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राजनीति खेल रही है और आंध्रप्रदेश के बंटवारे के मुद्दे के साथ गोलमाल कर रही है.

नायडू ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके निवास पर भेंट करने के बाद संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस पार्टी शुरु से ही समस्या पैदा करना चाहती है जिससे कि उसे कुछ सियासी फायदा हो सके. यही उनका उद्देश्य है. मैं कांग्रेस के इस आचरण की निंदा करता हूं. उन्होंने कहा, यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह राष्ट्रीय नेताओं और राष्ट्रीय दलों से मिलकर उन्हें बताएं कि आंध्रप्रदेश में क्या हो रहा है और राज्य का बंटवारा करने में कांग्रेस का क्या उद्देश्य है.

तेदेपा नेता ने कहा कि मुद्दे के सौहार्दपूर्ण हल के लिए तेलंगाना और सीमांध्र दोनों क्षेत्रों के साथ बराबर का न्याय किया जाना चाहिए. लेकिन कांग्रेस ने पूरे मुद्दे को गड़बड़ कर दिया है.उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की रुचि केवल चुनाव में सीटों को जीतने के घटा-जोड़ तक सीमित है.नायडू ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेता आडवाणी को पूरी स्थिति से अवगत कराया है और कांग्रेस को छोड़कर हर किसी के इसे लेकर समान विचार हैं.

आंधप्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी पर दोहरी राजनीति खेलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कल वह आंध्रप्रदेश के बंटवारे के कथित विरोध में दिल्ली में गांधी समाधि के सामने धरना देने आ रहे हैं लेकिन साथ ही वे राज्यसभा चुनाव में प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करते हैं और सोनिया गांधी की प्रशंसा करते हैं. ये दो बातें एक साथ कैसे चल सकती हैं ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें