तेलंगाना विधेयक:टीआएस ने मनमोहन से मुलाकात की
नयी दिल्ली : तेलंगाना विधेयक पर अनिश्चितता के बीच टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने नए राज्य के सृजन के लिए विधेयक पारित किए जाने पर जोर डालने के उद्देश्य से आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. राव ने मनमोहन से उनके निवास पर मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (मनमोहन ने) […]
नयी दिल्ली : तेलंगाना विधेयक पर अनिश्चितता के बीच टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने नए राज्य के सृजन के लिए विधेयक पारित किए जाने पर जोर डालने के उद्देश्य से आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
राव ने मनमोहन से उनके निवास पर मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (मनमोहन ने) कहा कि सरकार गंभीरता से प्रतिबद्ध है और हम किसी भी हालात में तेलंगाना राज्य बना रहे हैं.’’ टीआरएस प्रमुख के साथ उनकी पार्टी का एक शिष्टमंडल भी था. उन्होंने प्रधानमंत्री को नौ मांगों वाला एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के अनुसार, सृजन के बाद तेलंगाना को बिजली की खासी किल्लत का सामना करना पड़ेगा. इसको पूरा करने के लिए एनटीपीसी को उस क्षेत्र में 4000 मेगावाट का विद्युत संयंत्र स्थापित करना चाहिए.
ज्ञापन में हैदराबाद की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शंकरपल्ली में 1400 मेगावाट के बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए पर्याप्त प्राकृतिक गैस भी आबंटित करना चाहिए. टीआरएस ने तेलंगाना में एक उच्च न्यायालय, आईआईएम, एक एम्स शाखा की स्थापना की भी मांग की. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक, 2013 के संबंध में आंध्र प्रदेश विधानसभा के दोनों सदनों में चर्चा ने दोनों क्षेत्रों के बीच विभाजन और भी गहरा बना दिया है.