भारत ने कराची जेल में अपने नागरिक की मौत का ब्यौरा मांगा
नयी दिल्ली : भारत ने आज इस्लामाबाद स्थित अपने मिशन से कहा कि वह कराची की जेल में एक भारतीय मछुआरे की मौत के बारे में ब्यौरा जुटाए. पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर छपने के बाद कि किशोर भगवान नाम का एक भारतीय मछुआरा आज कराची की लांधी जेल में मृत पाया गया, विदेश मंत्रालय […]
नयी दिल्ली : भारत ने आज इस्लामाबाद स्थित अपने मिशन से कहा कि वह कराची की जेल में एक भारतीय मछुआरे की मौत के बारे में ब्यौरा जुटाए. पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर छपने के बाद कि किशोर भगवान नाम का एक भारतीय मछुआरा आज कराची की लांधी जेल में मृत पाया गया, विदेश मंत्रालय ने अपने मिशन से कहा कि वह मामले का ब्यौरा जुटाएं. सरकारी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी.
मीडिया खबरों के अनुसार भगवान की मौत की वजह का पता लगाना अभी बाकी है. उसका शव अस्पताल भेज दिया गया है. किशोर को पाकिस्तान मैरीटाइम सुरक्षा एजेंसी ने कुछ अन्य मछुआरों के साथ गिरफ्तार किया था और उसपर पाकिस्तान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में बिना वैध दस्तावेज के प्रवेश करने का आरोप था. पिछले वर्ष फरवरी में किशोर जेल से भागने में कामयाब हो गया था जब उसे मशक्कत के लिए बाहर ले जाया गया था. 10 महीने की खोज के बाद उसे दिसंबर में कराची की पीआईबी कालोनी से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था.