नीडो हत्याकांड:केजरीवाल ने की गुनाहगारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की हत्या के दुर्भाग्यपूर्ण मामले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव रोकने के कदमों का ऐलान किया. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 6:53 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की हत्या के दुर्भाग्यपूर्ण मामले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव रोकने के कदमों का ऐलान किया. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों के बीच पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पहले ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे चुकी है और उसके आधार पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई की जाएगी.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह सिर्फ पूर्वोत्तर के लोगों की लड़ाई नहीं है बल्कि यह हमारी लड़ाई है. हम सब को इससे :नस्लीय भेदभाव: लड़ना है.’’ एक निजी यूनिवर्सिटी में पहले वर्ष के छात्र रहे नीडो की लाजपत नगर इलाके में लोगों के एक समूह द्वारा की गयी कथित पिटाई के बाद मौत हो गयी थी. केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘‘मैंने टीवी पर खबर देखी. एक घंटे के अंदर हमने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए. हमने किसी दबाव में इसका आदेश नहीं दिया. कुछ लोगों ने मुङो लिखा कि जब पुलिस पहले ही मामले की जांच कर रही है तो हमें एक और जांच का आदेश देने की क्या जरुरत थी.’’

Next Article

Exit mobile version