2जी घोटाला: बातचीत के टेपों की पड़ताल करेगी सीबीआई
नयी दिल्ली: सीबीआई ने आज उन टेप की गयी बातचीतों का विश्लेषण करने का फैसला किया जो आम आदमी पार्टी के दावे के मुताबिक 2जी घोटाले में अतिरिक्त सबूत हैं और द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि, उनकी बेटी कनिमोई तथा तमिलनाडु के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी की कथित भूमिकाओं को दर्शाती हैं. सीबीआई प्रवक्ता ने एक […]
नयी दिल्ली: सीबीआई ने आज उन टेप की गयी बातचीतों का विश्लेषण करने का फैसला किया जो आम आदमी पार्टी के दावे के मुताबिक 2जी घोटाले में अतिरिक्त सबूत हैं और द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि, उनकी बेटी कनिमोई तथा तमिलनाडु के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी की कथित भूमिकाओं को दर्शाती हैं.
सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘खबरों के माध्यम से सीबीआई के संज्ञान में एक बातचीत का अंश आया है जो फरवरी-मार्च, 2011 में कथित तौर पर कलैग्नार टीवी प्राइवेट लिमिटेड के शरद कुमार रेड्डी और अतिरिक्त डीजीपी :इंटेलीजेंस: जाफर सैत के बीच हुई बतायी जाती है.’’ प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई इन बातचीत की रिकॉर्डिंग और अंश प्राप्त करने की प्रक्रिया में है.
एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘हम पहले इन टेपों की विश्वसनीयता और सचाई तय करेंगे.’’ आप नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि हाल ही में बातचीत के चार नये टेप सामने आये हैं जो घोटाले पर और रोशनी डालते हैं जिसमें सीबीआई ने कनिमोई के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.