कश्‍मीर: अलगाववादियों को युवाओं ने दिखाया ठेंगा, एसपीओ की बहाली में पहुंचे

श्रीनगर : अलगाववादियों के आह्वान के विपरीत जम्मू-कश्मीर के युवकों ने आज पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया. इस परीक्षा में राज्य के कई जगहों से युवा पहुंचे और कतार में खड़े होकर फिटनेस टेस्ट दिया. यह टेस्ट सूबे के पुलवामा में चल रहा है. इस परीक्षा के पहले ही अलगाववादी नेता सैयद गिलानी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 12:09 PM

श्रीनगर : अलगाववादियों के आह्वान के विपरीत जम्मू-कश्मीर के युवकों ने आज पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया. इस परीक्षा में राज्य के कई जगहों से युवा पहुंचे और कतार में खड़े होकर फिटनेस टेस्ट दिया. यह टेस्ट सूबे के पुलवामा में चल रहा है. इस परीक्षा के पहले ही अलगाववादी नेता सैयद गिलानी ने युवाओं से इस परीक्षा में भाग नहीं लेने का एलान किया था. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि त्राल, अवंतिपोरा, लेतीपोरा से कई युवा विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) पद के लिए फिटनेस टेस्ट देने आए हैं.

आपको बता दें कि घाटी में जारी हिंसा के बीच केंद्र और राज्य सरकार शांति बहाली करने के उद्देश्‍य से युवाओं को रोजगार से जोड़ना चाहती है. पिछले दिनों कश्‍मीर के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वो पहले भी कह चुके हैं कि कश्मीर के युवाओं के हाथ में कलम, किताब और कंप्यूटर की जरूरत है. केंद्र सरकार इन सबके अलावा युवाओं को रोजगार से जोड़कर सूबे में शांति कायम करने का प्रयास करेगी.

गृह मंत्री ने कहा था कि युवाओं के हाथों में बंदूक और पत्थर नहीं होने चाहिए. कुछ लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं जिन्हें चिन्हित करने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version