केजरीवाल का पीएम मोदी पर निकला गुस्सा, कहा- FIR में मेरा नाम क्यों?
नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) द्वारा दर्ज एफआइआर में खुद का नाम आने पर अरविंद केजरीवाल भड़क गए हैं. मामले में अपना नाम आने के बाद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मैं नहीं जानता मेरा नाम […]
नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) द्वारा दर्ज एफआइआर में खुद का नाम आने पर अरविंद केजरीवाल भड़क गए हैं. मामले में अपना नाम आने के बाद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मैं नहीं जानता मेरा नाम इस एफआइआर में क्यों आया है ? इन नियुक्तियों में मेरी क्या भूमिका है ? केजरीवाल ने सवाल उठाया कि जब मेरा नाम इस मामले में दर्ज एफआइआर में आया है, तो मुझे यह भी बताना चाहिए कि इसमें मेरी क्या भूमिका रही थी ?
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ एसीबी ने एफआइआर की है और साथ में आरोपियों की सूची मे मेरा नाम भी जोड़ दिया गया है लेकिन पूरे एफआइआर मे एक जगह भी यह उल्लेख नहीं किया गया है कि इसमे मेरा का क्या रोल है ?
केजरीवाल ने कहा कि एफआइआर के साथ जांच रिपोर्ट भी है. सवाल यह उठता है कि अपराधियों की सूची मे मेरा नाम क्यों है? उन्होंने कहा कि सीएम का नाम ऐसे किसी केस में नहीं आता…. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी के इशारे पर यह सब किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि अब अगर केस दर्ज हुआ है, तो इसकी चर्चा भी होनी चाहिए. हम चर्चा कराएंगे और इसके लिए विधानसभा का विेशेष सत्र बुलाया जाएगा, जिसमे मामले को लेकर पूरा षड्यंत्र सबसे सामने लाया जाएगा.
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) इस संबंध में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से दो घंटे तक गहन पूछताछ कर चुकी है. स्वाति पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उनपर 85 लोगों को फर्जी तरीके से आयोग में भर्ती करने का आरोप लगा है.