अराजकता फैला रही है आप: भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल सरकार पर दिल्ली को असरदार शासन देने में पूरी तरह से नाकाम रहने और आम आदमी पार्टी (आप) पर समर्थकों के साथ मिलकर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया. भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से इस स्थिति पर गंभीर रुप से संज्ञान लेने का आग्रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 12:56 AM

नयी दिल्ली: भाजपा ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल सरकार पर दिल्ली को असरदार शासन देने में पूरी तरह से नाकाम रहने और आम आदमी पार्टी (आप) पर समर्थकों के साथ मिलकर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया.

भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से इस स्थिति पर गंभीर रुप से संज्ञान लेने का आग्रह किया.भाजपा नेता हर्षवर्धन ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के आवास के बाहर आप के प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से स्थिति पर गंभीर रुप से संज्ञान लेने और उपराज्यपाल को सरकार का कामकाज केवल संविधान के ढांचे में चलाने की अनुमति देने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं.’’ वर्धन ने कहा, ‘‘यह केवल जनता को गुमराह करने तथा अपनी अक्षमताओं को छिपाने के लिए एक और नाटक है.’’

Next Article

Exit mobile version