पलक्कड़, केरल: जनता दल सेक्यूलर (जदसे) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा से अलग राजनीतिक दल बुधवार को दिल्ली में मिलेंगे और यूपीए तथा एनडीए के विकल्प पर चर्चा करेंगे.
के. कृष्ण कुट्टी की अगुवाई वाले सोशलिस्ट जनता दल के जदसे में विलय के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौड़ा ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस और भाजपा का विकल्प चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस से अलग राजनीतिक दलों की एक बैठक आज होगी.’’ पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जनता का कांग्रेस और भाजपा से मोहभंग हो चुका है और वे बदलाव चाहते हैं.’’