जम्मू कश्मीर में भाजपा- पीडीपी गंठबंधन पूरी तरह विफल रहा : दिग्विजय

हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर में भाजपा- पीडीपी का ‘‘प्रयोग’ ‘‘पूरी तरह विफल’ हो गया है और गठबंधन सहयोगी को एक दूसरे पर भरोसा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पूरी तरह विफल. वे एक दूसरे पर विश्वास नहीं करते. वे महज सत्ता के लिए कुर्सी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 4:45 PM

हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर में भाजपा- पीडीपी का ‘‘प्रयोग’ ‘‘पूरी तरह विफल’ हो गया है और गठबंधन सहयोगी को एक दूसरे पर भरोसा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पूरी तरह विफल. वे एक दूसरे पर विश्वास नहीं करते. वे महज सत्ता के लिए कुर्सी से चिपके हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और ‘‘अन्य मुद्दों’ पर पीडीपी भाजपा के रुख के खिलाफ है.

यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करने का पक्ष लेगी तो सिंह ने कहा, ‘‘वास्तव में हम राष्ट्रपति शासन लागू करने का समर्थन नहीं करते क्योंकि अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इसका दुरुपयोग हुआ है लेकिन भारत सरकार को कदम उठाना होगा .’ कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान से निपटने में नरेन्द्र मोदी सरकार ने ‘‘पूरी तरह यू टर्न’ ले लिया है.
उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से जिस तरीके से निपट रही है हम उसे सही नहीं मानते. ये दोनों विवाद के मुद्दे हैं और मोदी तथा भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे उसके बिल्कुल विपरीत है.’ सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद वह ‘‘अपने सार्वजनिक रुख से पलट गई’ और मोदी सरकार जिस तरह से पडोसी देशों से निपट रही है, उसका हम समर्थन नहीं करते.

Next Article

Exit mobile version