16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीफ का भाषण हाफिज सईद ने लिखा, ओसामा संत था और आइएसआइएस एक एनजीओ है

नयी दिल्ली/न्यू यॉर्क : उड़ी में सेना कैंप पर आतंकी हमले को लेकर चौतरफा घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार की रात को संयुक्त राष्ट्र की महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठा कर अपना चेहरा बचाने की कोशिश की. शरीफ ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित बताया और […]

नयी दिल्ली/न्यू यॉर्क : उड़ी में सेना कैंप पर आतंकी हमले को लेकर चौतरफा घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार की रात को संयुक्त राष्ट्र की महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठा कर अपना चेहरा बचाने की कोशिश की. शरीफ ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित बताया और कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत को जम कर कोसा. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तब तक अमन नहीं हो सकता, जबतक कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकाल लिया जाता.शरीफ ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को युवा नेता और कश्मीरी इंतिफादा (कश्मीरी विरोध) का नाम दिया. उन्होंने भारत व पाक के बीच सभी विवादित मुद्दों पर बातचीत को जरूरी और दोनों देशों के हित में तो बताया, लेकिन लगे हाथ यह कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाये बिना भारत-पाक के अच्छे संबंध संभव नहीं हैं.
शरीफ के इस भाषण के बाद लगातार ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है. ट्विटर पर Nawaz Sharif’s UN ट्रेंड कर रहा है. आइए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख ट्वीट पर…

रवि ने ट्वीट किया है कि शरीफ के अनुसार बुरहान वानी एक युवा नेता था तो फिर ओसामा उनके अनुसार संत था और आइएसआइएस एक एनजीओ है….

राहुल ने लिखा है कि नवाज शरीफ का भाषण हाफिज सईद ने लिखा था जो एके-47 के साथ शांति का संदेश देता है..

https://twitter.com/HahahaItsOkay/status/778807964337512448

काठियावाडी बाबा ‏ने ट्विट किया कि पक्का Nawaz Sharif’s UN Speech किसी भारतीय सेक्युलर व् बुद्धिजीवी ने ही लिखी होगी. बुरहान,पेलेट,सेना का अत्याचार वही सब जो हम सुनते आ रहे थे…

https://twitter.com/tivra123/status/778800039388811264

जयंत ने ट्वीट किया कि शायद पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने नवाज शरीफ का भाषण लिखा था… यही वजह है कि कुछ दिन पहले दोनों की मुलाकात हुई थी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें