शरीफ का भाषण हाफिज सईद ने लिखा, ओसामा संत था और आइएसआइएस एक एनजीओ है
नयी दिल्ली/न्यू यॉर्क : उड़ी में सेना कैंप पर आतंकी हमले को लेकर चौतरफा घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार की रात को संयुक्त राष्ट्र की महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठा कर अपना चेहरा बचाने की कोशिश की. शरीफ ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित बताया और […]
रवि ने ट्वीट किया है कि शरीफ के अनुसार बुरहान वानी एक युवा नेता था तो फिर ओसामा उनके अनुसार संत था और आइएसआइएस एक एनजीओ है….
According to Nawaz Sharif's UN – #BurhanWani was young leader, Osama was Saint, & ISIS is a NGO #TerrorStatePak #UNGA
— रवि Ravi 🇮🇳 ॐ (@ravitweets18) September 22, 2016
राहुल ने लिखा है कि नवाज शरीफ का भाषण हाफिज सईद ने लिखा था जो एके-47 के साथ शांति का संदेश देता है..
https://twitter.com/HahahaItsOkay/status/778807964337512448
काठियावाडी बाबा ने ट्विट किया कि पक्का Nawaz Sharif’s UN Speech किसी भारतीय सेक्युलर व् बुद्धिजीवी ने ही लिखी होगी. बुरहान,पेलेट,सेना का अत्याचार वही सब जो हम सुनते आ रहे थे…
https://twitter.com/tivra123/status/778800039388811264
जयंत ने ट्वीट किया कि शायद पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने नवाज शरीफ का भाषण लिखा था… यही वजह है कि कुछ दिन पहले दोनों की मुलाकात हुई थी…