12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K: बांदीपोरा में मुठभेड़ खत्म, एक आतंकी ढेर, घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार सुबह शुरू हुए सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर के बाद गुरुवार सुबह अरागाम चिट्टी बांदी गांव को चारों ओर से घेर लिया […]

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार सुबह शुरू हुए सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर के बाद गुरुवार सुबह अरागाम चिट्टी बांदी गांव को चारों ओर से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसका जवाब सेना के जवानों ने दिया. सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया.

इससे पहले सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बांदीपोरा में मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया.’ उन्होंने बताया कि बांदीपोरा के अरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुये सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और एक तलाशी अभियान शुरूकिया. उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया छुपे हुये आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिसके बाद मुठभेड शुरू हो गयी जिसमें अभी तक एक आतंकवादी मारा गया है.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड स्थल से एक हथियार भी बरामद किया है. उन्होंने बताया, ‘‘अभियान जारी है और इसके बारे में और अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा है.’ उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है.’

इधर, सेना की ओर से बयान जारी करके आज कहा गया कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है. आतंकी नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की तैयारी में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें