आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती गिरफ्तार

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी एम्स के सिक्यूरिटी गार्ड से मारपीट के मामले में की गयी है. सोमनाथ भारती गांधीनगर से विधायक हैं और पूर्व में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री थे. आज सोमनाथ भारती को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 12:07 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी एम्स के सिक्यूरिटी गार्ड से मारपीट के मामले में की गयी है. सोमनाथ भारती गांधीनगर से विधायक हैं और पूर्व में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री थे. आज सोमनाथ भारती को नौ सितंबर को एम्स में गार्ड के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया.

सोमनाथ भारती अरविंद केजरीवाल के विश्वस्त लोगों की सूची में शामिल हैं.एम्स गार्ड से दुर्व्यवहार मामले मेंआम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओंसेपुलिस पूछताछ कर रही थी. पूर्व में सोमनाथ भारती पर नाइजीरिया के लोगों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था और उनकी पत्नी ने भी उन पर प्रताड़नावमारपीट का मामला दर्ज कराया था.

अबतक आम आदमी पार्टी के कई नेताओं की अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है. विधायक अमानुतल्लाह खान की भी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने रिश्तेदार से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में की है.

Next Article

Exit mobile version