रामेश्वरम (तमिलनाडु) : कच्चातीवु द्वीप पर मछली पकड़ने गए 200 से ज्यादा भारतीय मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने कथित तौर पर खदेड़ दिया जिसके कारण उन्हें मजबूरन मछली पकड़े बगैर ही वापस लौटना पड़ा. रामेश्वरम के मछुआरा संघ के अध्यक्ष पी सेसुराजा ने बताया कि यह घटना कल शाम की है. ये मछुआरे 50 नौकाओं में सवार होकर कच्चतीवु के निकट मछली पकड़ने गए थे. उनके मुताबिक श्रीलंकाई अधिकारियों ने चेतावनी भी दी कि वे उनके क्षेत्र में मछली ना पकडें. सेसुराजा ने बताया कि बीते एक माह में ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई है.
यहां के मछुआरों ने आरोप लगाया है कि श्रीलंकाई नौसेना अपने इलाके के जलक्षेत्र में उन्हें मछली नहीं पकड़ने दे रही है. सेसुराजा के मुताबिक आजीविका नहीं मिल पाने के कारण अनेक मछुआरों को नौकरी की तलाश में अन्य राज्यों का रुख करना पडा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि श्रीलंका को दे दिये गये क्षेत्र कच्चातीवु को वापस लेने की दिशा में वे कदम उठाएं ताकि मछुआरे अपने पारंपरिक इलाकों में अपना काम कर सकें.
मछुआरा संघ ने 103 नौकाएं वापस दिलाने की भी मांग की जो अभी भी श्रीलंका के कब्जे में है. इससे पहले 13 सितंबर को रामेश्वरम के करीब 3,000 मछुआरों को मछली पकड़े बगैर ही लौटना पड़ा था क्योंकि श्रीलंका के नौसैनिकों ने कच्चातीवु के निकट उनकी 50 मशीनी नौकाओं के मछली पकड़ने के जालों को काट डाला था.