15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीफ को कश्‍मीरियों का तमाचा, कहा- बुरहान वानी आतंकी था, पहले बलूचिस्तान को देखें

श्रीनगर: 71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा (यूएनजीए) में बुधवार को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी को इंतीफादा का चेहरा बताया जिसकी भारत में कड़ी आलोचना हो रही है. शरीफ ने अपने भाषण के दौरा वानी को कश्मीर का “युवा नेता” भी बताया जिससे कश्‍मीरी खफा हैं. पुंछ के रहने वाले मोहम्मद […]

श्रीनगर: 71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा (यूएनजीए) में बुधवार को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी को इंतीफादा का चेहरा बताया जिसकी भारत में कड़ी आलोचना हो रही है. शरीफ ने अपने भाषण के दौरा वानी को कश्मीर का “युवा नेता” भी बताया जिससे कश्‍मीरी खफा हैं.

पुंछ के रहने वाले मोहम्मद शरीफ क़ासमी ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के मामलों में दखल देने की जरूरत नहीं है. उन्हें पहले अपने देश को देखना चाहिए. कासमी ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को अपने देश की स्थिति को पहले ठीक करने की ओर ध्‍यान देने की जरूरत है. बलूचिस्तान में जो अत्याचार पाकिस्तानी सरकार की ओर किया जा रहा है वह किसी से छुपा नहीं है. शरीफ पहले बलूचिस्तान को देखें फिर आजाद कश्‍मीर का मुद्दा उठाएं.

पुंछ के ही एक अन्य बुर्जग मोहम्मद नजीर मुगल ने कहा कि बुरहान वानी नेता नहीं था जैसा की नवाज शरीफ ने कहा है. बुरहान वानी एक आतंकी था जो छुपकर रहता था जिसे भारतीय जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्‍मीर को जैसा शरीफ ने संयुक्त राष्‍ट्र में दर्शाया वैसा सूबे की स्थिति नहीं है. आतंकियों को पाकिस्तान भारत भेज रहा है और कश्‍मीर को अशांत कर रहा है. आतंकी यहां की मात्र शांति को ही नहीं भंग कर रहे हैं बल्कि वे विकास और शिक्षा को भी प्रभावित कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कल संयुक्त राष्‍ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्‍मीर राग अलापते हुए कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना लोगों पर अत्याचार कर रही है. मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कश्मीर से सेना हटाने, कर्फ्यू वापस लेने और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग यूएन में उठायी. साथ ही कहा कि लोगों की राय जानने के लिए जनमत संग्रह कराया जाये और संयुक्त राष्ट्र कश्मीर हिंसा की जांच करे.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें