आंध्रप्रदेश में अत्यधिक बारिश से बाढ़ जैसे हालात
हैदराबाद : आंधप्रदेश में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य किये जा रहे हैं. अत्यधिक बारिश से घरों में पानी का जमाव हो गया है और कई जगह गाड़ियां भी पानी में डूब गयी हैं. गुंटुर जिले में इतनी अधिक बारिश हुई है […]
हैदराबाद : आंधप्रदेश में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य किये जा रहे हैं. अत्यधिक बारिश से घरों में पानी का जमाव हो गया है और कई जगह गाड़ियां भी पानी में डूब गयी हैं. गुंटुर जिले में इतनी अधिक बारिश हुई है कि वहां बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. हैदराबाद में नेत्रहीन बच्चों के देवनार स्कूल में पानी घुस गया है. पानी के जमाव के कारण कई जगह लोग अपने घरों से पानी निकालते देखे गये.
WATCH: Guntur (Andhra Pradesh): Heavy rainfall triggers flood-like situation; rescue operation underway. pic.twitter.com/NAu9jOo8nR
— ANI (@ANI) September 22, 2016