16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में 31 भारतीय विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड शिखर पर

लंदन : वैश्विक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत ने अपनी स्थिति में सुधार किया है और विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में भारत के रिकॉर्ड 31 शैक्षणिक संस्थानों ने अपना स्थान बनाया है. इसमें शीर्ष पर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय है. ‘टाइम्स हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2016-17′ में भारत की तरफ से शीर्ष स्थान […]

लंदन : वैश्विक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत ने अपनी स्थिति में सुधार किया है और विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में भारत के रिकॉर्ड 31 शैक्षणिक संस्थानों ने अपना स्थान बनाया है. इसमें शीर्ष पर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय है. ‘टाइम्स हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2016-17′ में भारत की तरफ से शीर्ष स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को मिला है जिसने पिछले वर्ष की तुलना में करीब 50 स्थान की छलांग लगाई है. सूची कल जारी हुई.

शीर्ष 400 विश्वविद्यालयों की सूची में महज दो भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं. शीर्ष 400 की सूची में आईआईएससी के अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई शामिल है.

शीर्ष 200 की सूची में कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय शामिल नहीं है. इस वर्ष की सूची में 14 नये विश्वविद्यालय शामिल हैं जिनमें शीर्ष स्थान पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी है जो पिछले 12 वर्षों से लगातार शीर्ष स्थान पर कायम है. पांच बार शीर्ष पर रहा कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दूसरे स्थान पर है जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें