गूगल डुओ के साथ चार 4जी स्मार्टफोन पेश करेगी माइक्रोमैक्स
नयी दिल्ली : हैंडसेट बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स त्योहारी सीजन से पहले चार नये 4जी स्मार्टफोन पेश करेगी ताकि एलटीई प्रौद्योगिकी आधारित स्मार्टफोन की बढती मांग का फायदा उठाया जा सके. नये स्मार्टफोन की कीमत 100 डालर से कम (या लगभग 5700)रुपये होगी. माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक विकास जैन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया […]
नयी दिल्ली : हैंडसेट बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स त्योहारी सीजन से पहले चार नये 4जी स्मार्टफोन पेश करेगी ताकि एलटीई प्रौद्योगिकी आधारित स्मार्टफोन की बढती मांग का फायदा उठाया जा सके. नये स्मार्टफोन की कीमत 100 डालर से कम (या लगभग 5700)रुपये होगी. माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक विकास जैन ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने सभी चार नये स्मार्टफोन में वीडियो कालिंग एप, डुओ को प्रीलोड करने के लिए गूगल से भागीदारी की है.
जैन ने कहा कि वीडियो कालिंग भले ही बहुत ही शहरी ‘परिघटना’ समझा जा रहा हो लेकिन माइक्रोमैक्स इसे इतर बाजारों में भी पहुंचाने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि यह वीडियो सीरिज लोगों को डुओ एप का इस्तेमाल करने का मौका देगी. उल्लेखनीय है कि भारत में 4जी आधारित प्रौद्योगिकी के स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढी है.