profilePicture

राफेल डील : सौदे पर दस्तखत के लिए फ्रांसीसी रक्षा मंत्री भारत रवाना

पेरिस: फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां-यीव्स ली द्रियान आज नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये जहां वह भारत को 36 राफेल लडाकू विमानों को बेचने के सौदे पर दस्तखत कर सकते हैं जो काफी समय से लंबित है.फ्रांसीसी मंत्री के साथ विमान में यात्रा कर रहे एएफपी के एक संवाददाता के मुताबिक विमान बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 8:51 PM
an image

पेरिस: फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां-यीव्स ली द्रियान आज नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये जहां वह भारत को 36 राफेल लडाकू विमानों को बेचने के सौदे पर दस्तखत कर सकते हैं जो काफी समय से लंबित है.फ्रांसीसी मंत्री के साथ विमान में यात्रा कर रहे एएफपी के एक संवाददाता के मुताबिक विमान बनाने वाली कंपनी देसॉल्ट के सीईओ एरिक त्रेपियर भी ली द्रियान के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.

फ्रांस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा कल मंजूर सौदे के बारे में पुष्टि नहीं की थी और सरकारी प्रवक्ता स्टीफन ली फॉल ने कहा था कि फ्रांस आधिकारिक रूप से घोषणा किये जाने का इंतजार कर रहा है.हालांकि भारत में रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ली द्रियान और भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर कल समझौते पर दस्तखत करेंगे.
यह सौदा राफेल लडाकू विमानों का सबसे बडा सौदा है. इससे पहले मिस्र और कतर ने पिछले साल 24-24 विमानों का ऑर्डर दिया था.भारत ने 126 राफेल लडाकू विमानों को खरीदने के लिए चार साल पहले विशेष बातचीत शुरू की थी, लेकिन विमानों की लागत को लेकर जटिल बातचीत के बीच विमानों की संख्या कम हो गयी.भारतीय अधिकारी ने कहा कि करार का विवरण, खासतौर पर उसकी कीमत के मामले में जानकारी समझौते पर हस्ताक्षर के बाद ही साफ होगा

Next Article

Exit mobile version