14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना में भर्ती के लिए बड़ी संख्या में कश्मीरी युवक जुटे

श्रीनगर: लगातार दूसरे दिन आज बडी संख्या में कश्मीरी युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए अनंतनाग में एक अभियान में हिस्सा लिया. दिलचस्प बात यह है कि कश्मीरी युवकों ने ऐसे समय में सेना में शामिल होने का उत्साह दिखाया जब अलगाववादियों ने जिले में आज मार्च का आह्वान किया था. सेना के एक […]

श्रीनगर: लगातार दूसरे दिन आज बडी संख्या में कश्मीरी युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए अनंतनाग में एक अभियान में हिस्सा लिया. दिलचस्प बात यह है कि कश्मीरी युवकों ने ऐसे समय में सेना में शामिल होने का उत्साह दिखाया जब अलगाववादियों ने जिले में आज मार्च का आह्वान किया था.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पहले दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद और (अलगाववादियों द्वारा) ‘अनंतनाग चलो’ आह्वान के बावजूद बडगाम, पुलवामा, शोफियां, अनंतनाग और कुलगाम जिलों से बडी संख्या में उम्मीदवार आज दूसरे दिन के अभियान में शामिल हुए .’ सुरक्षाबलों से दूर रहने के अलगाववादियों एवं आतंकियों के हुक्म को अनसुना करते हुए 12,000 से अधिक कश्मीरी युवाओं ने इस भर्ती रैली के लिए आनलाइन पंजीकरण कराया है. यह रैली 25 सितंबर को समाप्त होगी.
उल्लेखनीय है कि घाटी में जारी अशांति में अनंतनाग सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा है जहां युवाओं द्वारा व्यापक स्तर पर पथराव देखने को मिले हैं. कल इस दक्षिण कश्मीर जिले में करीब 500 स्थानीय युवकों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘ यदि घाटी में इंटरनेट कनेक्टिविटी में कोई समस्या नहीं हुई होती तो आवेदकों की संख्या कहीं अधिक हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें