पाकिस्तान कर रहा है युद्ध की तैयारी ?, इस्लामाबाद में उड़ान भरते देखा गया एफ 16 विमान

नयी दिल्ली / इस्लामाबाद : पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर रहा है ?. पाकिस्तान में जीओ न्यूज के पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस्लामाबाद के आसमान में एफ 16 विमान उड़ान भर रहे हैं इतना ही नहीं वो रौशनी के गोले भी छोड़ रहे हैं. हामिद मीर ने एक न्यूज चैनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 12:08 AM

नयी दिल्ली / इस्लामाबाद : पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर रहा है ?. पाकिस्तान में जीओ न्यूज के पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस्लामाबाद के आसमान में एफ 16 विमान उड़ान भर रहे हैं इतना ही नहीं वो रौशनी के गोले भी छोड़ रहे हैं. हामिद मीर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि इस घटना से इस्लामाबाद के लोग हैरान है.

हामिद ने कहा मैंने इस विषय पर जानकारी लेनी चाही तो सुरक्षा से जुड़े लोगों ने कहा कि यह युद्धअभ्यास है इससे डरने की जरूरत नहीं है. हामिद ने कहा कि मुझे नहीं पता यह युद्ध अभ्यास इस वक्त क्यों किया जा रहा है लेकिन साफ है कि यह संकेत अच्छा नहीं है. मैं युद्ध का समर्थन नहीं करता लेकिन युद्ध से कुछ हासिल नहीं होता.

https://twitter.com/moazzamaali/status/779009181567315969

युद्ध में आम लोग मारे जाते हैं दहशतगर्द नहीं. हामिद मीर के अलावा इस्लामाबाद से कई लोगों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक साथ एफ 16 के कई विमान उड़ान भर रहे हैं इन विमानों की आवाज से लोग आश्चर्य में है कि ऐसा क्या हो गया है कि इस तरह की तैयारियों की जरूरत पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version