खुलासा: मुख्यमंत्री बनते ही केजरीवाल ने मांगा था सरकारी बंगला

नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने के दो दिन बाद भगवान दास रोड पर सरकारी बंगले के लिए अनुरोध किया था. इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री कार्यालय से उपराज्यपाल को लिखे पत्र में हुआ है. केजरीवाल ने उन्हें पांच कमरों वाले एक दूसरे से लगे दो बंगलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:54 AM

नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने के दो दिन बाद भगवान दास रोड पर सरकारी बंगले के लिए अनुरोध किया था. इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री कार्यालय से उपराज्यपाल को लिखे पत्र में हुआ है.

केजरीवाल ने उन्हें पांच कमरों वाले एक दूसरे से लगे दो बंगलों के आवंटन पर उठे विवाद के बाद भगवान दास रोड पर स्थित आवास में जाने से मना कर दिया था.मुख्यमंत्री के सचिव द्वारा उपराज्यपाल को लिखे गये में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने भगवान दास रोड पर आवास संख्या 6-7 और 7-7 के आवंटन के लिए अनुरोध किया है.

अनुरोध किया जाता है कि मुख्यमंत्री को आवंटन के लिए इन्हें दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराया जाए. दिल्ली सरकार उक्त दो घरों के बदले में दो टाइप 6 के घर मुहैया कराएगी.’’ पिछले साल 30 दिसंबर को यह पत्र लिखा गया था. दो दिन पहले ही केजरीवाल ने शपथ ली थी.

उपराज्यपाल ने उसी दिन घरों के आवंटन को मंजूरी दी थी. बाद में मुख्यमंत्री के लिए 10 जनवरी को नये सिरे से घर की तलाश की गयी.केजरीवाल 1 फरवरी को नये घर में आ गये जो तिलक लेन में स्थित है.

Next Article

Exit mobile version