ब्रिटिश लड़की स्कारलेट के रेप व हत्या के दो आरोपी रिहा

पणजी : गोवा की एक अदालत ने आज ब्रिटिश लड़की स्कारलेट के साथ रेप व हत्या के मामले में दो आरोपियों को बरी कर दिया. 15 वर्षीया ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट का 2008 में गोवा में समुद्र तट पर रेप किया गया था और उसकी मौत हो गयी थी. उसके शव का मामले की पता लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 3:23 PM

पणजी : गोवा की एक अदालत ने आज ब्रिटिश लड़की स्कारलेट के साथ रेप व हत्या के मामले में दो आरोपियों को बरी कर दिया. 15 वर्षीया ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट का 2008 में गोवा में समुद्र तट पर रेप किया गया था और उसकी मौत हो गयी थी. उसके शव का मामले की पता लगाने के लिए दो बार पोस्टमार्टम किया गया था, जिसके बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया था. उस समय घटना के बाद उसकी मां फियोना मैक्किओन ने कहा था कि वो अब कभी गोवा में छुट्टी मनाने का साहस नहीं करेंगी, हालांकि शेष भारत वे आयेंगी.

पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंकहागया था किमौत का कारण नशे कीहालतमें उसका समुद्र में डूब जाना है.इसके बाद दोबारा हुए पोस्टमार्टम में कहा गया था कि उसकी हत्या हुई है और उसके शरीर पर चोट के 50 निशान व कई खरोंच हैं.

ब्रिटेन के डेवोन की 15 साल की किशोरी स्कॉरलेट अपनी मां और चार भाई-बहनों के साथ उस समय छह महीने के लिए गोवा घूमने आये थे. जहां, 18 फरवरी 2008 को उसकी लाश गोवा के अंजुना समुद्र तट पर अर्धनग्न हाल में मिली थी.

Next Article

Exit mobile version