विमान में फटा सैमसंग गैलेक्सी नोट-2, बाल-बाल बचे यात्री
नयी दिल्ली : चेन्नई एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. खबर है कि सिंगापुर-चेन्नई फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर जैसे ही लैंड की, क्रू मेंबर ने विमान में रखे एक बैग में से धुंआ निकलते हुए देखा. धुंआ निकलने की घटना के बाद फौरन उस बैग को खोलकर जांच की गयी और आग […]
नयी दिल्ली : चेन्नई एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. खबर है कि सिंगापुर-चेन्नई फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर जैसे ही लैंड की, क्रू मेंबर ने विमान में रखे एक बैग में से धुंआ निकलते हुए देखा. धुंआ निकलने की घटना के बाद फौरन उस बैग को खोलकर जांच की गयी और आग को बुझाया गया.जांच में पता चला कि जिस बैग में आग लगी थी उसमें सैमसंग गैलेक्सीनोट-2 का स्मार्टफोन रखा हुआ था. बैग विमान के ओवरहेड में रखा हुआ था.
घटना के बाद डीजीसीए के अधिकारियों ने सैमसंग गैलेक्सी नोट-2 से आग लगने के संदेह की जांच की और सैमसंग नोट-2 स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई. इसके साथ ही कंपनी अधिकारियों को पूछताछ के लिये बुलाया भी गया. डीजीसीए के अधिकारियों ने विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा के दौरान अगर उनके पास सैमसंग का हैंडसेट है तो उसे स्वीच ऑफ कर दें या फिर अपने साथ न रखें.
* सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने की शिकायत के बाद इस्तेमाल पर रोक
ज्ञात हो सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में जार्च करते समय आग लगने की शिकायत के बाद उसके इस्तेमाल पर पहले ही रोक लगाया जा चुका है. सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने दुनिया भर में अपने ग्राहकों से अपील कर चुका है है कि वे गैलेक्सी नोट 7 का इस्तेमाल तत्काल प्रभाव से रोक दें और यथाशीघ्र इसे बदल लें. उल्लेखनीय है कि कंपनी के इस नये स्मार्टफोन में चार्जिंग के दौरान आग लगने की कतिपय घटनाओं की रपट आई हैं. कंपनी ने इसके बाद फोन को वापस लेने की घोषण की है.
सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान प्रकाशित किया था. इसमें इसने दुनिया भर में अपने ग्राहकों से कहा है कि वे गैलेक्सी नोट 7 को लौटा दें और इसे बदलवा लें. इसमें कहा गया है कि ग्राहक सैमसंग के सेवा केंद्र से अस्थाई इस्तेमाल के लिए कोई फोन लें.