पाक कलाकारों के खिलाफ मनसे की धमकी : कांग्रेस ने मामला दर्ज करने की मांग की
मुंबई: मनसे द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोडने के लिए कहे जाने की निंदा करते हुए कांगे्रस ने आज कहा कि इस प्रकार की धमकी देना देश के कानून के खिलाफ है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पडोसी देश के कलाकारों को धमकी देने वाले मनसे नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग […]
मुंबई: मनसे द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोडने के लिए कहे जाने की निंदा करते हुए कांगे्रस ने आज कहा कि इस प्रकार की धमकी देना देश के कानून के खिलाफ है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पडोसी देश के कलाकारों को धमकी देने वाले मनसे नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की.
पाकिस्तान के कलाकारों और खिलाडियों के खिलाफ आक्रामक रुख रखने वाली शिवसेना ने कहा कि यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसका हिंसा से समाधान निकल सकता है, वहीं भाजपा ने मनसे पर तंज कसते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर कब तक अपना अभियान चलाती रहेगी.
कांग्रेस सचिव अल..नसीर जकारिया ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में, लोग वैध वीजा पर यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मनसे जैसी महत्वहीन पार्टी लोकतंत्र में अपनी बात कैसे थोप सकती है. उन्होंने कहा कि जन भावना पाकिस्तानी आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ है लेकिन किसी को तानाशाही का सहारा लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
शिवसेना ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ हिंसा समस्या का समाधान नहीं है. शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कयांडे ने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से शिवसेना का मानना है कि पाकिस्तानियों को यहां मोटी कमाई का मौका क्यों मिले जबकि उनका देश भारतीय सैनिकों की जान लेता रहे.
वहीं भाजपा ने कहा कि मनसे ने विगत में भी ऐसे ही जन भावना को दोहराया था लेकिन क्या वह आगे भी अपने रुख पर कायम रहेगी। पार्टी प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि मनसे ने कुछ साल पहले भी ऐसी ही धमकी दी थी। लेकिन उसके बाद वे अपना अभियान जारी नहीं रख सके.