1. यह पीएसएलवी का पहला ऐसा मिशन है, जिसमें उपग्रहों को दो भिन्न कक्षाओं में पहुंचाया जायेगा.
2. वेबसाइट के अनुसार, पीएसएलवी – सी 35 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किया जायेगा.
3.अपनी इस 37 वीं उड़ान में भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 35 समुद्री और मौसम संबंधी अध्ययन से जुड़े 377 किलोग्राम के स्कैटसेट-1 और सात अन्य उपग्रहों को ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में ले जायेगा. दूसरे उपग्रह भारतीय विश्वविद्यालयों के अलावा अमेरिका, कनाडा और अल्जीरिया के हैं.
4. इसरो का यह अब तक सबसे लंबा पीएसएलवी उपग्रह प्रक्षेपण मिशन है, जिसमें दो घंटे, 15 मिनट से अधिक का समय लगेगा.
5. 320 टन वजनी पीएसएलवी रॉकेट आठ उपग्रहों को लेकर उड़ान भरेगा, जिनमें तीन भारतीय व पांच विदेशी हैं.
6. इसका प्रक्षेपण 26 सितंबर को सुबह 9.12 बजे श्रीहरीकोटा में लांच होगा.