सिंधु जल समझौता : प्रधानमंत्री ने बुलायी बैठक, कल हो सकता है फैसला
नयी दिल्ली : उरी हमले को लेकर पैदा आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बैठक बुलायी है. इस बैठक में सिंधु जल समझौते को लेकर फैसला लिया जाना है. जल संसाधान मंत्री उमा भारती व मंत्रालय के वरीय अधिकारी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रीफ करेंगे. ज्ञात हो कि 56 साल पहले दोनों […]
नयी दिल्ली : उरी हमले को लेकर पैदा आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बैठक बुलायी है. इस बैठक में सिंधु जल समझौते को लेकर फैसला लिया जाना है. जल संसाधान मंत्री उमा भारती व मंत्रालय के वरीय अधिकारी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रीफ करेंगे.
Water Resources Minister Uma Bharti & senior officials to brief PM Modi on Indus Waters Treaty tomorrow: Sources
— ANI (@ANI) September 25, 2016
ज्ञात हो कि 56 साल पहले दोनों देशों के बीच यह समझौता किया गया था. अगर जल संधि तोड़ा जाता है, तो भारत से बहने वाले नदियों के पानी को पाकिस्तान की ओर जाने से रोक सकता है. फिर पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मचेगा. उरी हमले के बाद पाक की चौतरफा घेरेबंदी में जुटे भारत ने कहा कि ऐसी किसी संधि के काम करने के लिए परस्पर विश्वास और सहयोग महत्वपूर्ण है. सरकार की ओर से यह बयान उस वक्त आया है, जब भारत में ऐसी मांग उठी है कि पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए इस जल बंटवारे समझौते को खत्म किया जाये.गुरुवार को जब विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विकास स्वरूप से सिंधु समझौते पूछा गया, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा, "आखिरकार किसी भी समझौते के लिए दोनो पक्षों में सद्भाव और सहयोग की ज़रूरत होती है."