अंडर वर्ल्ड डॉन ने दौड़ती ट्रेन में रचायी शादी

मुंबई : करीब 12 साल से जेल में रहने के बावजूद गैंगस्टर अबु सलेम निजी जिंदगी को लेकर अब भी चर्चा में है. सलेम को साल 2002 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया था. अंगरेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सलेम ने हाल ही में दौड़ती ट्रेन में मुंब्रा की एक लड़की (27)) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 10:03 AM

मुंबई : करीब 12 साल से जेल में रहने के बावजूद गैंगस्टर अबु सलेम निजी जिंदगी को लेकर अब भी चर्चा में है. सलेम को साल 2002 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया था. अंगरेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सलेम ने हाल ही में दौड़ती ट्रेन में मुंब्रा की एक लड़की (27)) से की शादी रचायी. तब सलेम को कोर्ट में पेशी के लिए आठ जनवरी को लखनऊ ले जाया जा रहा था.

निकाह मुंबई में काजी ने फोन पर पढ़ा. इस निकाह के गवाह बने सलेम का एक रिश्तेदार राशिद अंसारी और मुंबई व लखनऊ पुलिस का एक-एक कर्मचारी. अंसारी से जब इस शादी के बारे में पूछा गया, तो उसने इस पर कुछ कहने से इनकार कर दिया. उसने कहा, मुझे सलेम के निजी मामलों से दूर रखिए. हम जब भी बोलते हैं कानूनी मामलों पर ही बोलते हैं. अब इसकी चर्चा है कि मुंबई में सलेम का जो भी कामकाज है वही संभालती है.

कोई भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस शादी के बारे में अधिकृत रूप से कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, वहीं अंसारी ने कहा कि पुलिस टीम की जिम्मेदारी सलेम को सावधानीपूर्वक लखनऊ ले जाने और लाने की थी. वह ट्रेन में क्या करता है, किससे बात करता है यह देखना पुलिस का काम नहीं है.

हालांकि इस शादी को सुरक्षा में सेंध के तौर पर देखा जा रहा है. सलेम ने शुरू से ही रंगीन जिंदगी जी है. उसका पिछला विवाह अभिनेत्री मोनिका बेदी से हुआ था. मोनिका को भी सलेम के साथ पुर्तगाल से भारत लाया गया था. मोनिका ने हमेशा कहा है कि उसने कभी भी सलेम से शादी नहीं की.

Next Article

Exit mobile version