शहाबुद्दीन जमानत: प्रशांत भूषण ने बताया समाज को खतरा
नयी दिल्ली/पटना: सीवान के आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई बुधवार तक टल गई है. सुप्रीम कोर्ट अब बधुवार यानी 28 सितंबर को तय करेगा कि शहाबुद्दीन की जेल में वापसी होगी या फिर वे जेल के बाहर ही रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट ने आज शहाबुद्दीन से कहा कि वह बुधवार की […]
नयी दिल्ली/पटना: सीवान के आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई बुधवार तक टल गई है. सुप्रीम कोर्ट अब बधुवार यानी 28 सितंबर को तय करेगा कि शहाबुद्दीन की जेल में वापसी होगी या फिर वे जेल के बाहर ही रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट ने आज शहाबुद्दीन से कहा कि वह बुधवार की सुनवाई के लिए तैयार रहे. उसे कोर्ट में बताना होगा कि उसकी बेल क्यों न खारिज की जाए ?
आज कोर्ट में चंदा बाबू के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि शहाबुद्दीन समाज के लिए खतरा है. इसलिए उसकी जमानत याचिका खारिज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के खिलाफ 45 केस दर्ज हैं जिनमें से 9 हत्या का मामला है. दस केस में उसका अपराध साबित भी हो चुका है.
इधर, शहाबुद्दीन के वकील ने कोर्ट में कहा कि मामले को लेकर जवाब देने के लिए उन्हें और वक्त चाहिए.
Lawyer P.Bhushan told SC there were 45 cases against Shahabuddin, out of which 9 are murder cases, & 10 cases he had been convicted in
— ANI (@ANI) September 26, 2016
आपको बता दें कि दो अलग-अलग मामलों में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन 10 सितंबर को भागलपुर जेल से रिहा हुए थे. हाई कोर्ट ने विचाराधीन राजीव रोशन हत्याकांड में शहाबुद्दीन को जमानत दी है. इस फैसले को राजेश रोशन के पिता चंदा बाबू उर्फ चंद्रकेश्वर प्रसाद और बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
Bhushan told the division bench that Shahabuddin is a serious threat to the society if his bail is not cancelled.
— ANI (@ANI) September 26, 2016
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि क्यों ना उसकी जमानत रद्द कर दी जाए?