आगंतुकों पर संसद परिसर का फोटो लेने या वीडियो बनाने पर लगा रोक
नयी दिल्ली : संसद भवन के आगंतुक अब वहां का फोटो नहीं खींच पायेंगे एवं वीडियो नहीं शूट कर पायेंगे. हाल ही में एक परिपत्र के माध्यम से इस आशय का आदेश प्रभाव में लाया गया है. परिपत्र में संसद के संयुक्त सचिव :सुरक्षा: ने कहा है कि यह परिसर देश में उन स्थानों में […]
नयी दिल्ली : संसद भवन के आगंतुक अब वहां का फोटो नहीं खींच पायेंगे एवं वीडियो नहीं शूट कर पायेंगे. हाल ही में एक परिपत्र के माध्यम से इस आशय का आदेश प्रभाव में लाया गया है. परिपत्र में संसद के संयुक्त सचिव :सुरक्षा: ने कहा है कि यह परिसर देश में उन स्थानों में एक हैं जिन पर सबसे अधिक खतरा है.
यह आदेश आगंतुकों, लोकसभा एवं राज्यसभा एवं संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस परिसर की फोटाग्राफी करने और उसका वीडियो शूट करने पर रोक लगाता है. उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध ‘रणनीतिक सुरक्षा इंतजाम’ का हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन की अनुमति हासिल करने वाले अधिकारियों एवं आंगुतकों पर भी इस परिसर के अंदर फोटो खींचने एवं वीडियो रिकार्ड करने पर कडाई से रोक है. जुलाई में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने संसद की सुरक्षा चौकियों एवं आंतरिक सुरक्षा स्थितियों का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर विवाद पैदा कर दिया था.