जम्मू : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक निवासी ने आज यहां कहा कि ‘आजाद कश्मीर’ (पीओके) में जरा भी स्वतंत्रता नहीं है और वहां पर लोग पाकिस्तान की अधीनता में रहते हैं जबकि भारत की तरफ वाले जम्मू कश्मीर में लोग खुशहाल और समृद्ध जिंदगी जीते हैं.
ट्रांस एलओसी बस सेवा के जरिए पीओके में रावलकोट से आए हाजी फजल हुसैन ने कहा कि पीओके के लोग बस नाम के लिए आजाद हैं और बच्चे तथा नौजवान अनिश्चितता तथा असुरक्षा की जिंदगी जीते हैं. अपने परिजनों से मिलने के लिए आए हुसैन ने कहा, ‘‘भारत की तरफ लोगों को पूरी आजादी है जबकि हमारी तरफ (पीओके) हम पाकिस्तान की अधीनता में रहते हैं.” उन्होंने कहा कि वह कुछ साल पहले भी भारत की तरफ आए थे और दोनों ओर के इतने अंतर से अवगत हुए थे. साप्ताहिक पुंछ-रावलकोट बस सेवा के जरिए 39 लोगों के एक जत्थे ने सीमा पार किया.