जया ने मनमोहन से कहा,श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब किया जाए

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब कर उनके समक्ष भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने के मुद्दे पर कड़ी आपत्ति जतायी जाए और पिछले एक सप्ताह में गिरफ्तार 87 मछुआरों की रिहाई के लिए कार्रवाई की जाए. जयललिता ने कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:34 PM

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि श्रीलंका के उच्चायुक्त को तलब कर उनके समक्ष भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने के मुद्दे पर कड़ी आपत्ति जतायी जाए और पिछले एक सप्ताह में गिरफ्तार 87 मछुआरों की रिहाई के लिए कार्रवाई की जाए.

जयललिता ने कल प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है , ‘‘ मैं आपसे अपील करती हूं कि श्रीलंकाई नौसेना द्वारा पिछले एक सप्ताह में गिरफ्तार किए गए 87 मछुआरों और उनकी मछली पकड़ने वाली 19 नौकाओं को मुक्त कराने के लिए तत्काल कार्रवाई करें.’’ जया ने इस संबंध में 30 जनवरी और तीन फरवरी को अलग अलग घटनाओं के संबंध में लिखे गए पत्रों का भी उल्लेख किया है.

आज जारी किए गए इस पत्र में उन्होंने लिखा है , ‘‘ इन दो पत्रों की स्याही सूखी भी नहीं थी कि एक और घटना में श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 30 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया.’’ मुख्यमंत्री ने लिखा है , ‘‘ तत्काल कार्रवाई करने में विफल रहने पर न केवल मछुआरा स्तर की वार्ता में तय की गयी पहल पटरी से उतर जाएगी बल्कि तमिलनाडु में मछुआरा समुदाय की आजीविका के लिए भी यह खतरनाक होगा.’’

Next Article

Exit mobile version