युगांडा उच्चायोग भी ड्रग गिरोह में शामिल:भारती
नयी दिल्ली : दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आज कहा कि सेक्स और ड्रग गिरोहों में युगांडा के उच्चायोग तथा दिल्ली पुलिस के ‘कुछ लोगों’ की कथित भूमिका की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. भारती की टिप्पणी उस वक्त आई है जब सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सेक्स और ड्रग गिरोहों को […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आज कहा कि सेक्स और ड्रग गिरोहों में युगांडा के उच्चायोग तथा दिल्ली पुलिस के ‘कुछ लोगों’ की कथित भूमिका की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. भारती की टिप्पणी उस वक्त आई है जब सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सेक्स और ड्रग गिरोहों को चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिन का धरना दिया.
मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘युगांडा की लड़कियों की बातों से ऐसा लगता है कि युगांडा उच्चायोग और युगांडा में बैठे के कुछ लोग इस तरह के धंधे में शामिल हैं. इनके अलावा दिल्ली पुलिस की भी ऐसे गिरोहों में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इनकी भूमिका को लेकर इस मामले की स्वतंत्र होनी चाहिए.’’ पिछले महीने दक्षिणी दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में रात के समय छापेमारी को लेकर सोमनाथ भारती विवादों में आए थे. वह बीते शनिवार को सामने आई उन लड़कियों के बारे में बात कर रहे थे जिन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जबरन सेक्स गिरोह में धकेला गया है.