नयी दिल्ली: अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए विवादों में घिरते रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी देकर खुद को खतरे में डाल दिया है. काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा. काटजू के इस पोस्ट पर बिहार के राजनीतिक दलों के साथ-साथ बहुत से लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी जिससे वे आहत हैं.
काटजू ने फेसबुक पर मिल रही प्रतिक्रिया के जवाब में कहा है कि तुझे अठखेलियां सूझीं हम बेज़ार बैठे हैं…. उन्होंने यह भी लिखा कि जदयू महासचिव केसी त्यागी ने मुझपर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मुझपर पागल अधिनियम के तहत मुकदमा चलना चाहिए….
उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि मैं केवल मजाक कर रहा था लेकिन मुझे जो सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया मिली उससे यही प्रतित होता है कि भारत के लोगों में सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी है. मुझे काफी बिहारियों की प्रतिक्रिया मिली. फेसबुक पर गालियों की प्रतियोगिता चल रही है. मैं जीतने वाले को गोल्ड मेडल दूंगा…
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ देश में जहां एक ओर गुस्सा है वहीं देश के पूर्व जज और पूर्व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक ऐसा मजाक किया है जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है. काटजू ने सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पकिस्तान को एक ऑफर दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि कश्मीर के साथ में आपको बिहार भी लेना होगा….