पूर्वोत्तर के छात्रों ने मोदी से मुलाकात की
नयी दिल्ली: दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर के छात्रों और पेशेवरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में उन्हें होने वाली परेशानियों पर बात की. एक घंटे की बैठक में, मोदी ने उन्हें भाजपा के सत्ता में आने पर उनकी समस्याओं पर […]
नयी दिल्ली: दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर के छात्रों और पेशेवरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में उन्हें होने वाली परेशानियों पर बात की.
एक घंटे की बैठक में, मोदी ने उन्हें भाजपा के सत्ता में आने पर उनकी समस्याओं पर पूरी तरह से गौर करने का आश्वासन दिया और कहा कि पार्टी का ध्यान दिल्ली में कानून व्यवस्था सुधारने पर होगा.मोदी ने पूर्वोत्तर के युवाओं से कहा कि भाजपा की देशभर में बड़े स्तर पर छात्रवास बनाने, पूर्वोत्तर राज्यों के आधारभूत ढांचे में सुधार तथा विकास की योजना है ताकि उन्हें रोजगार की तलाश में बडी संख्या में राज्यों के बाहर नहीं आना पड़े.
मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह पूर्वोत्तर के लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए गुजरात में पूर्वोत्तर राज्यों से दो सौ पुलिसकर्मी भर्ती करने के सुझाव पर भी ध्यान देंगे.गुजरात भवन में बैठक के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली भी मौजूद थे.