नयी दिल्ली : उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में चल रहे भारी तनाव के बीच मंगलवार को समझौता एक्सप्रेस जब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां का माहौल तनावपूर्ण नहीं था बल्कि इसे देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. आपको बता दें कि सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन लाहौर से चलकर पंजाब के रास्ते दिल्ली पहुंचती है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को इस ट्रेन में 184 यात्री मौजूद थे जिनमें 84 पाकिस्तानी यात्री थे. उड़ी हमले के बाद दोनों देशों के यात्रियों में कमी आई है लेकिन इस ट्रेन से भारत पहुंचे यात्रियों के चेहरे पर मंगलवार को जरा भी शिकन नहीं दिखी.
इस संबंध में आज एक अंग्रेजी अखबार न खबर छापी है. अखबार ने लाहौर से दिल्ली पहुंचे कुछ यात्रियों से बात की जिसमें कुछ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए. एक भारतीय जिसका परिवार पाकिस्तान में रहता है उसने कहा कि पाकिस्तान हमारे घर जैसा है क्योंकि हमारे भाई वहां रहते हैं.
प्लेटफार्म का नजारा काफी अलग था लोग अपने रिश्तेदारों से गले मिलते नजर आए. वहां की सुरक्षाकाफी कड़ी थी. गौरतलब है कि 1976 से शुरू हुए इस समझौता एक्सप्रेस को अबतक केवल दो बार रोका गया है. पहली बार तब जब 2001 में भारतीय संसद पर हमला हुआ और दूसरी बार 2007 में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद…