कश्‍मीर में एक युवक सुरक्षा गार्ड की एके 47 राइफल लेकर भागा

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपिया जिले में पूर्व विधान पार्षद का एक रिश्तेदार एक सुरक्षा गार्ड की सर्विस राइफल लेकर चंपत हो गया. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि माकपा के पूर्व विधान पार्षद अब्दुल रहमान तुक्रू के शोपिया जिले के तुक्रू गांव में स्थित घर के गार्ड कक्ष से वसीम अहमद खांडे आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 12:50 PM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपिया जिले में पूर्व विधान पार्षद का एक रिश्तेदार एक सुरक्षा गार्ड की सर्विस राइफल लेकर चंपत हो गया. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि माकपा के पूर्व विधान पार्षद अब्दुल रहमान तुक्रू के शोपिया जिले के तुक्रू गांव में स्थित घर के गार्ड कक्ष से वसीम अहमद खांडे आज सुबह कथित तौर पर एके 47 राइफल, एक मैगजीन और 30 गोलियां लेकर चंपत हो गया. उन्होंने बताया कि हथियार अब्दुल रहमान के निजी सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल मोहम्मद अब्बास का था.

यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि जिस समय यह हथियार गायब हुए उस समय सुरक्षा गार्ड कहां था. अधिकारी ने कहा कि घटना की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. वहीं खांडे को पकडने के लिए अधिकारियों ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version