जब तक पाक आतंक के कारखानों में मौत के औजार बनाता रहेगा, हम उसका विरोध करते रहेंगे : सिंह
नयी दिल्ली : भारत के पाकिस्तान में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से मना करने की पृष्ठभूमि में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि आतंकवाद के कारखानों में मौत के औजार बनाने वाला पाकिस्तान जब तक अपने गलत कर्मो को नहीं त्यागता, तब तक भारत किसी भी बैठक […]
नयी दिल्ली : भारत के पाकिस्तान में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से मना करने की पृष्ठभूमि में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि आतंकवाद के कारखानों में मौत के औजार बनाने वाला पाकिस्तान जब तक अपने गलत कर्मो को नहीं त्यागता, तब तक भारत किसी भी बैठक में उसके साथ भाग नहीं लेगा.
वी के सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन :दक्षेस: का वार्षिक सम्मलेन इस्लामाबाद में होना तय है. क्षेत्रीय सहयोग और दक्षिण एशिया की खुशहाली की चर्चा करने के लिए आपको ऐसे देश का आतिथ्य स्वीकारना पड़ेगा जहां आतंकवाद के कारखानों में मौत के औजार जोर शोर से बनाये जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि हमें दक्षेस का महत्व ज्ञात है और हम साथी देशों का सम्मान करते हैं. परन्तु जब तक हर प्रतिभागी देश गंभीरता और सत्यता से चर्चा करने उस महान मंच पर नहीं आता, तब तक यह सम्मलेन सिर्फ मीडिया के सामने उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एक औपचारिकता मात्र रह जायेगा.
सिंह ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपने गलत कर्मो को नहीं त्यागता, तब तक भारत किसी भी संगठन में उसके साथ भाग नहीं लेगा. भारत बाकी देशों से द्विपक्षीय वार्ता करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें आशा है कि बाकी देश भी हमारे इस तर्क से सहमत हैं कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का राज्य-नीति के रुप में प्रयोग करता रहेगा, राष्ट्रहित एवं विश्वहित के लिए उसका तिरस्कार आवश्यक है.”