Loading election data...

एक दूसरे की संस्कृति का सम्मान करना ही वास्तविक शिक्षा है : जावडेकर

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि एक दूसरे की संस्कृति और परंपरा का सम्मान करना सीखने वाली ही वास्तविक शिक्षा है, साथ ही उन्होंने बालिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने की पुरजोर वकालत की. जामिया मिलिया इस्लामिया में ‘बेगम हजरत महल हास्टल’ का शुभारंभ करते हुए जावडेकर ने देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 10:40 PM

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि एक दूसरे की संस्कृति और परंपरा का सम्मान करना सीखने वाली ही वास्तविक शिक्षा है, साथ ही उन्होंने बालिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने की पुरजोर वकालत की.

जामिया मिलिया इस्लामिया में ‘बेगम हजरत महल हास्टल’ का शुभारंभ करते हुए जावडेकर ने देश में विभिन्न विषयों में अनुसंधान एवं शोध कार्यो को बढावा देने की जरुरत बताई.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमारी विशेषता एक दूसरों की संस्कृति और परंपराओं को स्वीकार करने और अपने रीति रिजवों को आगे बढाने की है और यही वास्तविक शिक्षा है. विभिन्न विषयों की शिक्षा कक्षा में होती है लेकिन यह जीवन से जुडी शिक्षा है. ‘ उन्होंने कहा कि सभी धर्म भाईचारा, अहिंसा, सचाई और एक दूसरे के लिए करुणा का पाठ पढाते हैं और शिक्षा का उद्देश्य अच्छा मनुष्य बनना होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version