कोलकाता रैली में बोले मोदी, थर्ड फ्रंट का इरादा देश को थर्ड ग्रेड बनाना

कोलकाताः बंगाल में भाजपा में जान फूंकने के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्रांउड में जनचेतना रैली को संबोधित किया. इस दौरान जहां वाम दलों पर निशाना साधा तो ममता ‘दीदी’ पर सधे अंदाज में पेश आये. मोदी ने कहा कि इस प्रदेश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 5:15 AM

कोलकाताः बंगाल में भाजपा में जान फूंकने के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्रांउड में जनचेतना रैली को संबोधित किया. इस दौरान जहां वाम दलों पर निशाना साधा तो ममता ‘दीदी’ पर सधे अंदाज में पेश आये. मोदी ने कहा कि इस प्रदेश में 35 साल वामपंथियों ने शासन किया, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं दिया.

लोकसभा चुनाव में सारी सीटें भाजपा को देने का आग्रह करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि बंगाल बीजेपी को स्वीकार कर ले. मोदी ने कहा, राज्य सरकार से राज्य के काम का हिसाब मांगिए, मुझसे देश का हिसाब मांगिए, आपके दोनों हाथों में लड्डू होंगे.

मोदी ने बांग्ला में अपने भाषण की शुरुआत की. करीब दो मिनट तक बांग्ला में बोलने के बाद वह हिंदी में बोलने लगे. बीच में उन्होंने गुरु देव रवींद्रनाथ टैगोर को भी बांग्ला में उद्धृत किया.

मोदी ने अपने भाषण में थर्ड फ्रंट पर हमला बोला. कहा- दिल्ली में जुटे थर्ड फ्रंट के नेता हेलीकॉप्टर से आएं और यहां का नजारा देखें. वे समझ लें कि देश ने अपना फैसला कर लिया है. थर्ड फ्रंट के नेताओं ने देश को बरबाद कर दिया है. उन्हें देश की राजनीति से दूर रखने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version