नयी दिल्ली : उरी आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने बताया है कि भारत ने एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और कई आतंकियों को मार गिराया है. भारत ने सीमा के दो किमी अंदर प्रवेश करके आतंकियों को मारा है. खबर है कि भारतीय सेना ने पांच आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है.
भारत माता की जय। पूरा देश भारतीय सेना के साथ है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2016
सेना के इस कदम का कांग्रेस ने स्वागत किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई को साहसिक कदम बताया है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि भारत माता की जय….पूरा देश भारतीय सेना के साथ है… खबर है कि भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना को कुछ नहीं किया बल्कि हेलीकॉपटर से सीमा के अंदर प्रवेश किया और आतंकियों को चुन-चुनकर मारा….
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि आज भारतीय सेना और पीएम मोदी पर सभी को गर्व है जिन्होंने शोर नहीं किया और अपना काम कर दिया…उन्होंने एक फोटो भी पेास्ट किया है जिसमें नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने का जिक्र किया गया है…उन्होंने ट्वीट किया कि सीमा पर देखा ’56 इंच के सीने का कमाल’… और ये तो बस शुरुआत है…अब बस ये डर है, कहीं पुरस्कार लौटाने वाले, असहिष्णुता महसूस करने वाले, जिनकी बीवी को डर लगता है; वे सब अपने बिल से बाहर ना आ जाएं…
Today every #Indian is proud of Indian Army and PM @narendramodi Ji, who don't make noise, but delivers! #SurgicalStrike #ModiPunishesPak pic.twitter.com/BRGePQiDJs
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 29, 2016
Line of Control पर देखा '56 इंच के सीने का कमाल'… और ये तो बस शुरुआत है। 1/2 #ModiPunishesPak
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 29, 2016
Salute to our army for destroying terror camps in a surgical strike. Jai hind. #ModiPunishesPak
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 29, 2016
"Pakistan will deny surgical strikes by India to look for facesaver" say sources "but Forces have Evidence, will release when appropriate"
— barkha dutt (@BDUTT) September 29, 2016
जय हिन्द! जय हिन्द की सेना!! 🙏🏼 👏🏼👏🏼
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 29, 2016
भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों एंव उनके मददगारो के ख़िलाफ़ की गई सर्जिकल स्ट्राईक की कार्यवाही एक सराहनीय क़दम है।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 29, 2016
I congratulate Prime Minister Shri @narendramodi and Indian Army for surgical strikes on terror launch pads in Pakistan Occupied Kashmir.
— Amit Shah (@AmitShah) September 29, 2016