प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ेंगे विजय गोयल?
नयी दिल्ली:दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल अपना पद नहीं छोड़ेगें. हालांकि पार्टी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन खुद गोयल ने इसके संकेत दिए हैं. पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया. पांच […]
नयी दिल्ली:दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल अपना पद नहीं छोड़ेगें. हालांकि पार्टी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन खुद गोयल ने इसके संकेत दिए हैं. पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया. पांच बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा और मैंने तीन बार जीत हासिल की.
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करते हुए केंद्रीय मंत्री बनाया और अब राज्यसभा का सांसद बना दिया. अब यह चर्चा तेज हो गई है कि प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी और को दी जाएगी, लेकिन न तो मुझे और न ही पार्टी के बड़े नेताओं को इस बारे में कोई जानकारी है. इसके बावजूद पार्टी आलाकमान जो निर्णय लेगा, हमें मंजूर होगा.