रेलवे में करीब ढाई लाख पद रिक्त, शीघ्र होगी नियुक्ति
नयी दिल्ली: रेलवे में करीब ढाई लाख पद रिक्त हैं जिनमें करीब डेढ लाख पद संरक्षा (सेफ्टी) श्रेणी से संबंधित हैं.रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि क्षेत्रीय रेलवे में कुल 251936 रिक्तियां हैं. इनमें 142311 रिक्तियां संरक्षा श्रेणी की हैं.रेलवे में एक अप्रैल […]
नयी दिल्ली: रेलवे में करीब ढाई लाख पद रिक्त हैं जिनमें करीब डेढ लाख पद संरक्षा (सेफ्टी) श्रेणी से संबंधित हैं.रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि क्षेत्रीय रेलवे में कुल 251936 रिक्तियां हैं. इनमें 142311 रिक्तियां संरक्षा श्रेणी की हैं.रेलवे में एक अप्रैल 2013 को क्षेत्रीय रेलवे में कर्मचारियों की कुल क्षमता 12 लाख 27 हजार 318 थी. चौधरी ने बताया कि रेलवे रिक्त पदों को भरने के काम को उच्च प्राथमिकता देती है और वर्ष 2012 2013 में भर्ती बोडरे को समूह सी श्रेणी के 28467 पदों और समूह डी श्रेणी के 128463 पद आवंटित किये गये.