इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत की
जींद: जींद में युवा इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करना चाहिए गरीब लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. इसलिए देश में आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए.चौटाला ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता जर्नादन द्विवेदी के बयान का समर्थन नहीं किया है, बल्कि उन्होंने […]
जींद: जींद में युवा इनेलो नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करना चाहिए गरीब लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. इसलिए देश में आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए.चौटाला ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता जर्नादन द्विवेदी के बयान का समर्थन नहीं किया है, बल्कि उन्होंने इनेलो की बात को स्वीकार किया है, क्योंकि इनेलो शुरुआत से ही आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत कर रही है.
चिंदबरम द्वारा खापों पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि खापों ने सामाजिक सुधार में अहम योगदान रहा है. पिछले कुछ दिनों में हुए फैसलों से खापों की छवि को नुकसान हुआ है. इसके लिए खापों के प्रधानों तथा प्रतिनिधियों को छवि सुधारने की जरुरत है. तीसरे मोर्चे में इनेलो के शामिल होने की बात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी तीसरे मोर्चे या अन्य मोर्चे में शामिल नहीं हुई इनेलो प्रदेश की दस की दस लोकसभा सीटों पर चुनाव लडने में सक्षम है और चुनाव लड़ेगी.