कावेरी विवाद : ‘न्याय” की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे EX PM देवेगौड़ा

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कावेरी नदी का पानी छोड़ने को लेकर तमिलनाडु के साथ जारी विवाद में कर्नाटक के लिए ‘न्याय’ की मांग को लेकर आज अपना अनशन शुरूकिया. जनता दल (सेक्यूलर) के 83 वर्षीय सुप्रीमो यहां राज्य सचिवालय में विधान सौंध के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट अनशन पर बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 5:46 PM

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कावेरी नदी का पानी छोड़ने को लेकर तमिलनाडु के साथ जारी विवाद में कर्नाटक के लिए ‘न्याय’ की मांग को लेकर आज अपना अनशन शुरूकिया. जनता दल (सेक्यूलर) के 83 वर्षीय सुप्रीमो यहां राज्य सचिवालय में विधान सौंध के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट अनशन पर बैठे हैं.

उच्चतम न्यायालय के कल आये आदेश की पृष्ठभूमि में देवेगौड़ा का यह निर्णय अचानक सामने आया. उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को छह अक्तूबर तक तमिलनाडु को कावेरी नदी का 6000 क्यूसेक पानी छोड़ने और केंद्र से कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करने को कहा है. अनशन शुरु करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री छोड़ने ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम न्याय चाहते हैं.
इंसानों के जीवित रहने के लिए पेयजल आवश्यक है.’ केंद्र सरकार से कर्नाटक को न्याय मिलने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने पर जोर देते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि उनका अभी भी प्रधानमंत्री में ‘भरोसा’ है कि वह मुद्दे को सुलझा लेंगे.एचडी देवेगौड़ाने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश को लेकर आज दिन में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में वह हिस्सा नहीं लेंगे.
उच्चतम न्यायालय का फैसला राज्य के लिए एक झटका के रूप में सामने आया है.देवेगौड़ासे मिलने के लिए आये गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने हमेशा राज्य के हितों के लिएलड़ाई लड़ीहै. उन्होंने कहा कि ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि (भूख हड़ताल ) न्यायपालिका की आंखे खोलेगा.’

Next Article

Exit mobile version