श्रीनगर : कश्मीर में आज फिर हिमपात हुआ जिससे घाटी में सड़क एवं हवाई यातायात प्रभावित होने की संभावना है. बर्फबारी घाटी में देर शाम शुरु हुई जिससे स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों के चेहरे खिल गए.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कल भी हिमपात जारी रहेगा.प्रशासन ने भारी हिमपात की स्थिति में बर्फ साफ करने वाले ग्रिड को सक्रिय कर दिया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ानें कल प्रभावित हो सकती हैं.