माया कोडनानी की जमानत बढ़ाने से अदालत का इनकार
अहमदाबाद : गुजरात उच्च न्यायालय ने 2002 के नरोदा पाटिया दंगा मामले में दोषी गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी को दी गयी अस्थाई जमानत बढ़ाने से आज इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति आरडी कोठारी की खंडपीठ ने माया की जमानत अवधि 180 दिन बढ़ाने की उनकी अर्जी को खारिज कर दिया. […]
अहमदाबाद : गुजरात उच्च न्यायालय ने 2002 के नरोदा पाटिया दंगा मामले में दोषी गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी को दी गयी अस्थाई जमानत बढ़ाने से आज इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति आरडी कोठारी की खंडपीठ ने माया की जमानत अवधि 180 दिन बढ़ाने की उनकी अर्जी को खारिज कर दिया. माया फिलहाल सेहत आधार पर जमानत पर हैं.