बदलाव लाने में सक्षम है भाजपा: सत्यपाल सिंह

राजकोट : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने कल यहां कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और भाजपा देश में यह बदलाव लाने में सक्षम है. सिंह ने कहा, ‘‘मोदी जहां भी जाते हैं, वहां अपनी लहर बना देते हैं और उनकी रैलियों में जुटने वाले लोगों की बड़ी संख्या देखकर लगता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 2:04 AM

राजकोट : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने कल यहां कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और भाजपा देश में यह बदलाव लाने में सक्षम है. सिंह ने कहा, ‘‘मोदी जहां भी जाते हैं, वहां अपनी लहर बना देते हैं और उनकी रैलियों में जुटने वाले लोगों की बड़ी संख्या देखकर लगता है कि वे उनसे एक बदलाव लाने की उम्मीद रखते हैं.’’भाजपा में शामिल होने के लिए पिछले हफ्ते मुंबई के पुलिस आयुक्त के पद से इस्तीफा देने वाले सिंह ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और अगर पार्टी कहती है तो वह 2014 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास स्थित बसौली के रहने वाले सिंह ने कहा, ‘‘अगर पार्टी ने मुझसे कहा तो मैं देश में कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरा मूल स्थान मेरी पहली पसंद होगी.’’

Next Article

Exit mobile version