लक्ष्मण मामला:एजाजुल शेख ने 31 बैंक खाते खुलवाने की बात कबूली

हैदराबाद : कोलकाता में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वी वी एस लक्ष्मण के बैंक खाते को हैक करने के सिलसिले में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने खुलासा किया है कि उसने धन की हेराफेरी के लिए 30 से अधिक खाते खुलवाए थे. साइबराबाद की अतिरिक्त डीसीपी (अपराध) जी जानकी शर्मिला ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड पर कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 2:14 AM

हैदराबाद : कोलकाता में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वी वी एस लक्ष्मण के बैंक खाते को हैक करने के सिलसिले में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने खुलासा किया है कि उसने धन की हेराफेरी के लिए 30 से अधिक खाते खुलवाए थे. साइबराबाद की अतिरिक्त डीसीपी (अपराध) जी जानकी शर्मिला ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड पर कल रात कोलकाता से यहां लाए गए एजाजुल शेख ने कोलकाता में विभिन्न बैंकों में 31 खाते खोलने की बात कबूल की जिनमें हैक की गयी धनराशि जमा की जाती थी.

उन्होंने कहा, ‘‘वह हैकिंग करना नहीं जानता है लेकिन इस धंधे के पीछे जुटे लोग इन खातों में धन अंतरण करते थे जो उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अलग अलग नामों और उपक्रमों के नामों से खुलवाए थे. हैकर उसे फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराते थे और हर लेन-देन पर उसे दो फीसदी कमीशन देते थे.’’ माल्दा निवासी शेख को 31 जनवरी को कोलकाता पुलिस ने यहां एसआर नगर बैंक में लक्ष्मण के खाते से नेट बैंकिंग के जरिए 10 लाख रूपये निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा. शर्मिला ने कहा कि आरोपी हैकरों के बारे में पता लगाने के लिए उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए एक याचिका दायर की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version